सिवनी। कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी अनेक लोग घरों में रहने की बजाय बेवजह सड़क, चौराहों, बाजार में घूम रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया में भी कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई जा रही हैं। अब ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्यवाही किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान में कोविड- 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर एवं पोस्ट करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिससे संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके ।
इसी तारतम्य में सिवनी प्रशासन द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं एवं घरों में रहने हेतु अपील की जा रही हैं किंतु प्रायः ये देखा जा रहा है कि शहर के मुख्य मार्गों में जहाँ पुलिस की 04 पहिया पेट्रोलिंग वाहन सुगमता से पहुंच जाती है वहाँ कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलता, किंतु नगर की सकरी गलियों में कुछ लोग अनावश्यक निकलते देखें गए। इन गलियों में सघन पेट्रोलिंग हेतु थाना कोतवाली से 15 चीता बाइकर्स मोबाइल लगायी गयी है जो शहर के चप्पे-चप्पे पर निगाह रख कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।