सिवनी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य जारी है। आगामी 1 मई से 18 साल व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सत्र सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार के दिन आयोजित किए जाएंगे। एवं मंगलवार, शुक्रवार के दिन बच्चों के नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन सिर्फ शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में स्थित जीएनएमटीसी केंद्र में ही कोविड-19 के टीके का सत्र आयोजित होगा।
जिले में 18 साल से 45 वर्ष के लगभग 706152 जनसंख्या है और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले की अनुमानित जनसंख्या 371612 है। जिन्हें टीका लगाया जाएगा। जिला सिवनी प्रतिदिन टीकाकरण करने का टारगेट=1500( टोटल क्षमता) रखी गई है। वहीं टोटल क्षमता का ( 75%) 45 वर्ष से ऊपर वाले लाभार्थी के लिए सुरक्षित रहेगा। टोटल क्षमता का (25% )18 वर्षों से 44 साल वाले लाभार्थी (सिर्फ ऑनलाइन पंजीयन के द्वारा ही) के लिए सुरक्षित रहेगा।
वर्तमान में प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सिर्फ शहरी क्षेत्र एवं सिविल अस्पताल में ही 18 साल से 44 साल वाले लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका सिर्फ कोवीन एप्लीकेशन एवं कोविन ऐप के माध्यम से ही (ऑनलाइन पंजीकृत कराने के बाद में) निश्चित सत्र स्थल पर पहुंच कर सत्र स्थल में कोवीन एप्लीकेशन में दर्ज पहचान पत्र एवं संदेश को सत्र स्थल में जाकर दिखाना होगा तब ही लाभार्थी कोवीड 19 का टीका लगा पाएंगे। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रतिदिन नियोजित तरीके से सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यहां लगेंगे टीका –
- सिवनी शहरी क्षेत्र ,बड़ा मिशन स्कूल, गांधी भवन के पास, 18 साल से 44 वर्ष
( सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन) के द्वारा कोविड-19 के टीके से टीकाकरण किया जाएगा - सिवनी शहरी क्षेत्र, शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक 18 साल से 44 वर्ष( सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ) के माध्यम से कोविड-19 के टीके से टीकाकरण किया जाएगा
- शिवनी शहरी क्षेत्र, जीनएमटीसी जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र (more than 45 year )
- शिवनी शहरी क्षेत्र, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल भैरोगंज (more than 45 year)
- शिवनी शहरी क्षेत्र ,शासकीय सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल बस स्टैंड (more than 45 year old)
- सिवनी शहरी क्षेत्र ,शासकीय अवकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज( more than 45 year old)
विकासखंडवार जानकारी –
- सिविल अस्पताल लखनादौन (18 साल से 44 साल) सिर्फ ऑनलाइन पंजीयन के द्वारा । सत्र स्थल=कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन ।
- सिविल अस्पताल लखनादौन (45 वर्ष से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल=पुराना अस्पताल परिसर लखनादौन । - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र केवलारी (45 वर्ष से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल के नाम= सीएचसी केवलारी, पीएचसी उगली, पीएचसी पलारी, पीएचसी पांडीया छपारा - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र छपारा (45 साल से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल के नाम= मिशन स्कूल छपारा,पीएचसी चमारी खुर्द ,पीएचसी भीमगढ़, पीएचसी देवरी कला - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनोरा (45 साल से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल का नाम= सीएचसी धनोरा , पीएचसी कुडारी, पीएचसी सुनवारा, सब हेल्थ सेंटर आमनाला। - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र घंसौर (45 साल से ज्यादा वाले)=
- सत्र स्थल का नाम=सीएचसी घंसौर, पीएचसी दुर्जनपुर ,पीएचसी कहानी, सीएचसी केदारपुर।
- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बरघाट( 45 साल से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल का नाम= शासकीयकन्या शाला स्कूल बरघाट, पीएचसी अरी, पीएचसी धपारा, सब हेल्थ सेंटर धारना। - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र कुरई (45 साल से ज्यादा वाले )
सत्र स्थल का नाम= सीएचसी कुरई पीएचसी खवासा ,पीएचसी ग्वारी, पीएचसी धोबीसर्रा। - सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज (45 साल से ज्यादा वाले)
सत्र स्थल का नाम=पीएचसी बंडोल, पीएचसी छुई, पीएचसी मुंगवानी ,सब हेल्थ सेंटर लूघरवाड़ा।
जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है, वैक्सीन वायल वेस्टेज बिल्कुल नहीं होना चाहिए, राज्य स्तर से इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद भी किसी विकासखंड में वैक्सीन वायल वेस्टेज मिलता है तो, उसके लिए पूर्ण रूप से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जवाबदार एवं जिम्मेदार रहेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जारी किए गए पत्र में, साफ-साफ लिखा है, जब तक 10 लाभार्थी उपस्थित ना हो, वैक्सीन वायल ओपन ना किया जाए, इस दिशा निर्देश का अक्षरस पालन सभी के द्वारा किया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।