पाकिस्तान द्वारा हड़पी गई चौकियों को भारतीय सेना ने कराया था मुक्त
गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती कल्पना इंगले ने सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्राओं को संबोधित करते हुए करियर प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी मेश्राम ने कहा की हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, यह दिन भारतीय सेना की अदम्य वीरता एवं बलिदान का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि आज ही के दिन सन 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा हड़पी गई चौकियों पर विजय प्राप्त की थी । इस दिन को याद करने का उद्देश्य उन शहीदों को याद करना है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी , साथ ही आपने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को अग्नि वीर भर्ती से संबंधित जानकारी प्रदान की।
डॉक्टर ओमप्रकाश सरवैया ने कहा कि कारगिल युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया, उनकी बहादुरी और कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा और कारगिल विजय दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। प्रोफेसर पंकज शिंदे ने कहा कि यह दिवस हमें प्रेरित करता है कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहे। इस अवसर पर डॉक्टर अनीता भट्ट एवं डॉक्टर डिंपल डेहरिया की उपस्थिति सराहनीय रही। छात्रा कुमारी सुहानी द्वारा देश भक्ति गीत सुनाया गया।