सिवनी। कोरोना संक्रमण पर प्रभावित नियंत्रण हेतु जिले में जनता कर्फ्यू प्रभावी है। इस दौरान लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक एवं अन्य सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी पर मंगलवार 27 अप्रैल को घंसौर विकासखण्ड के ग्राम कहानी में कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुये दुकान खोलने पर अंकित बर्तन भंडार एवं अवधिया इंटरप्राइजेज को प्रशासन द्वारा सील किया गया हैं। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र के नेहरू रोड स्थित सुधीर ट्रेडर्स, बुधवारी बाजार के बसंत जेठानी किराना स्टोर एवं मंगलीपेठ मे गुपचुप दुकान को सील करने की कार्यवाही की गयी हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।