सिवनी। कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से जनता कफ्र्यू में सहयोग का आग्रह किया था। जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू का सभी लोग स्वयं कड़ाई से पालन कर रहे हैं। सिवनी जिले में स्वयं नागरिकों ने आगे बढ़ते हुए इस दिशा में अपनी सहभागिता की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने स्वयं जनता कफ्र्यू का पालन कराने का निर्णय लिया है। जिले की 645 ग्राम पंचायतों में से 536 ग्राम पंचायतों ने जनता कफ्र्यू अपनाया है तथा शेष है 109 ग्राम पंचायतों में प्रक्रिया प्रचलन में है। इन ग्रामों में बनाई गई कोविड सर्विलांस टीम द्वारा गांव की सीमा में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है। ग्राम के सभी प्रवेश मार्ग स्वप्रेरणा से बंद कर दिए गए हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।