सिवनी/केवलारी। केवलारीवासी इन दोनों सबसे ज्यादा आवागमन को लेकर खासे परेशान हो रहे हैं। सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य के चलते यहां बेतरतीब तरीके से नगर की सड़कों की खुदाई कर दी गई है। खुदाई किए जाने के बाद कहीं पर पाइप लाइन डाल दी गई है और कहीं पर अभी पाइप लाइन डाला जाना शेष है। लेकिन जहां पाइप लाइन डाल गई है वहां की भी सड़क बद से बद्दतर हो गई है और जहां पाइपलाइन नहीं डाली गई है वहां भी खुदाई कार्य करके आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके चलते अब पैदल चलने वाले राहगीर व बाइक चालकों समेत वहां बड़े वाहन चालकों सभी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सड़क के किनारे खुदाई किए जाने से सीमेंट के टुकड़े, पत्थर नाली में भी समा गए हैं जिसके कारण नालियों से बहने वाला पानी भी आगे सुचारू रूप से नहीं बह पा रहा है।
नागरिकों ने बताया कि खैरमाई वार्ड स्थित गंगाराम चक्की वाले व जैन मोहल्ला जाने वाले मार्ग स्थित सभी जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैनी मोहल्ला मार्ग में पुलिया निर्माण के चलते जहां सड़क का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा है वही एक दूसरे मार्ग में भी यही स्थिति है। अब आने जाने के लिए खैरमाई मंदिर से जब लोग गुजरते हैं तो यहां पाइप लाइन के चलते सीमेंट की सड़क खोद दिए जाने से पैदल राहगीरों को भी सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में नागरिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं नागरिकों ने बताया कि इसकी शिकायत पार्षद समेत नगर परिषद अध्यक्ष से किए जाने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इनका कहना है – उक्त मामला अभी संज्ञान में आया है। इस मामले को लेकर केवलारीवासियों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं किया था। फिर भी पीएचई अधिकारी को कार्य पूर्ण करने और समस्या के निदान के लिए कहा जायेगा। श्रीमती सुनीता बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष, केवलारी
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।