आदेगांव थाना क्षेत्र के परेवा खोह पर्यटक स्थल में बह गया था युवक, दूसरे दिन मिला शव
सिवनी। जिले के आदेगांव थाना अंतर्गत परेवा खोह प्राकृतिक स्थल में बहने वाली शेड नदी के तेज बहाव में शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ गया एक 20 वर्षीय युवा आयुष यादव बह गया था जिसका रात तक कोई सुराग नहीं मिला था।
काफी तलाश के बाद रविवार की दोपहर रेस्क्यू दल ने शव बरामद किया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक लकड़ी से झरने में गिरी चप्पल निकालने को कोशिश करते दिख रहा है। और पैर फिसलने से पानी मे बहता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार आयुष पुत्र गुड्डू यादव (21) वार्ड क्रमांक 14 लखनादौन निवासी अपने अन्य दो मित्रों के साथ कल दोपहर आदेगांव से लगभग सात किलोमीटर दूर परेवा खोह पर्यटन स्थल गया था। इसी बीच झरनों के बीच बहने वाली शेड नदी में गिरी चपल निकालने का प्रयास कर रहा था। और उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आदेगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तैराकों की मदद से खोजबीन शुरू की। लेकिन अंधेरा होने तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा था।
युवक की तलाश के लिए मौके पर एसडीईआरएफ को बुलाया गया। रविवार की सुबह से एसडीईआरएफ का दल लापता युवक की तलाशी कर रहा था। जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। जिसके शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।