सिवनी। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन गृह चैत्यालय के तत्वावधान मे सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से नगर के सरकारी विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओ मे अध्यनरत जरूरतमंद विद्यार्थी को कापी किताब बिस्कुट आदि साम्रगी का वितरण किया गया। जिसे पाकर विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक जनो ने अत्यंत हर्ष का अनुभव किया।
इस मौके पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के पूर्व सचिव सुबोध जैन बाझल, कमेटी के वर्तमान सदस्य नितिन जैन( सोनू), मनीष जैन( लब्बू) थानीसाव, पत्रकार संजय जी जैन( संजू), उमंग दिवाकर, अर्हं जैन, ऋषभ जैन( ऋषि) आदि मौजूद थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।