अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

सिवनी। बघराज लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर स्थित ग्राम बघराज में विपतलाल पिता स्व. पन्नालाल डॉभने के घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विपतलाल पेशे से बिल्डिंग कार्य में लगे हुए हैं। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वे पूजा-अर्चना हेतु हनुमान मंदिर गए हुए थे, वहीं पत्नी मायके, उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। इसी दौरान गांव से उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है।

विपतलाल जब मौके पर पहुँचे तो देखा कि उनका पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े, बिस्तर, दस्तावेज़ – सब कुछ राख हो चुका था। केवल उनके तन पर जो वस्त्र थे, वही बच पाए।

ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ भी बचाने का समय नहीं मिल सका। इस घटना से डॉभने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक सूचना लखनवाड़ा पुलिस को दे दी गई है। जिसमें 1कुंटल गेहूं, पहनने के कपड़े, खाने बनाने के बर्तन, 3 कटर मशीन, अलमारी, नगद 25 हजार रुपए, छत में डला पाल सहित 70, से 80 हजार रुपए की नुकसानी हुई। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और राहत सहायता जल्द से जल्द प्रदान की जाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *