आधार केंद्रों में रोज उमड़ रही ग्रामीणों की भीड़, सुधार के नाम पर हो रही फजीहत
सिवनी। जिले के आधार कार्ड सेंटर इन दिनों अव्यवस्था का पर्याय बनते जा रहे हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को रोजाना आधार अपडेट और सुधार कार्य के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं, लेकिन प्रत्येक केंद्र का टारगेट मात्र 50 लोगों तक सीमित होने के कारण शेष सैकड़ों लोग दिनभर धूप-बारिश में खड़े रहकर अंततः खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते हैं।
सुविधा, व्यवस्था नही – बस ‘दूसरे दिन आना’ का जवाब – गांवों से आने वाले वृद्ध, महिलाएं, बच्चे और मजदूर वर्ग के लोग आधार में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक सुधार कराने के लिए सुबह 5 बजे से ही कतार में लग जाते हैं। मगर केंद्रों में न तो बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है, न छांव या पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा। बारिश में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। कई बार मारामारी और झगड़े की नौबत तक बन जाती है। यही नहीं, कर्मचारियों की संख्या भी बेहद कम है, जिससे काम की गति और भी धीमी हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए कई बार रोज़ आना पड़ता है, जिससे मजदूरी और अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। खासकर फॉर्म भरवाने और दस्तावेज मिलान में घंटों समय लग जाता है, और फिर अंत में जवाब मिलता है – “आज 50 का नंबर पूरा हो गया, कल आइए!”
प्रशासन की घोर लापरवाही, तत्काल सुधार की मांग – इन हालातों से त्रस्त ग्रामीणजनों ने प्रशासन से मांग की है कि जिलेभर में आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और हर केंद्र पर कम से कम 100-150 नागरिकों के कार्य करने की व्यवस्था हो। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थायी या मोबाइल आधार सेवा शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाए, ताकि लोगों को रोजाना शहर के चक्कर न काटने पड़ें। यदि समय रहते इस मुद्दे पर गंभीर कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में जनाक्रोश भड़कना तय है। प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल सभी आधार केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर स्टाफ की संख्या बढ़ाए और न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करे, ताकि आमजन को अपने अधिकार के लिए यूं दर-दर भटकना न पड़े।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।