छपारा। आदिवासी अंचल में विगत 10 वर्षों से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छपारा में अपनी सेवायें देने वाले ईमानदारी, कर्मठता, लगन, निरंतरता, रूचि एवं प्रेरणा के पर्याय बन चुके प्राचार्य श्री नलिन तिवारी के विधिवत शासकीय प्रक्रिया के तहत छिंदवाड़ा स्थानांतरित होने पर छपारा ब्राह्मण समाज ने सौजन्य भेंट कर भावुक विदाई दी।
वर्तमान समय में वैसे भी सरकारी पद विशेष तौर पर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक ही समय में बहु कार्य विधाओं का संपादन तात्कालिक विविध शासकीय निर्देशों के कारण अनिवार्यत: करना ही होता है, ऐसे अतिव्यस्त माहौल में अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन और पूर्णता बिल्कुल आसान कार्य नहीं है। इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी जी को ये उपलब्धियां बार-बार उनकी लगन, कार्यशैली, दूरदर्शिता और कर्तव्य निष्ठा के चलते प्राप्त हुईं।
श्री नलिन तिवारी जी ने अपनी ईमानदारी, आशावादी दृष्टिकोण के साथ विद्यार्थी एवं सामाजिक हित संवर्धन, संरक्षण को प्राथमिकता में रखकर अनेकों राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर उपलब्धियों के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छपारा को प्रदेश में प्रथम स्थान न केवल दिलाया अपितु पिछले 5 वर्षों से सतत पहले स्थान पर काबिज भी हैं।
श्री तिवारी जी की कार्यविधि के चलते संस्था की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी ईमारतें आज अपने रंग बिरंगे स्वरूप में चारों ओर हरियाली से भरपूर होकर सैलानियों और अधिकारियों के लिए भी पिकनिक और सेल्फी पांइट अर्थात आकर्षण का केन्द्र बन चुके हैं। यहां बनाई गई छपारा क्षेत्र के प्रसिद्ध छीताफल की प्रतिमूर्ति प्रदेश ही नहीं पूरे देश में छपारा की पहचान बन गई है। अपने पूरे कार्यकाल के दौरान संस्था से प्रशिक्षित 100 से अधिक विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शासकीय सेवाओं एवं इतने ही विद्यार्थियों को निजी क्षेत्रों में भी सेवा तक पहुंचाकर ख्याति हासिल की।
सिद्ध बाबा टेकरी यानि संस्थान परिसर क्षेत्र की गुणवत्ताहीन मिट्टी के कारण एक ओर वनविभाग भी सतत प्रयासों के बाद भी पौधारोपण की संभावनाओं के प्रति आशावादी नहीं था वह संपूर्ण स्थल भी तिवारी जी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, निरंतर श्रम और कार्यशैली के कारण बड़े-बड़े वृक्षों से हरे-भरे जंगल और सुंदर बगीचे का रूप धारण कर चुका है। यह श्री तिवारी जी के प्रयासों का ही प्रतिफल है वर्तमान में यहां संचालनालय कौशल विकास मध्यप्रदेश द्वारा नवीनतम तकनीक को बढ़ावा देती AI Lab और रविशंकर फाऊंडेशन द्वारा नवीन ऊर्जा स्त्रोत की Solar Lab भी प्रशिक्षण हेतु बनकर तैयार हैं।
स्थानांतरण की खबर से भाव विह्वल ब्राह्मण समाज छपारा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी जी के साथ श्री राजनारायण तिवारी, श्री शांत दुबे, श्री कृष्ण दयाल तिवारी, श्री विवेक तिवारी, श्री राकेश तिवारी आदि ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य कार्यालय में उपस्थित होकर श्री नलिन तिवारी जी को शाल श्रीफल भेंटकर माल्यार्पण कर भावपूर्ण विदाई देते हुए उनकी उत्तरोत्तर वृद्धि, खुशहाल एवं सफल जीवन की शुभकामनाओं के साथ उनके निरंतर सानिध्य की कामना की।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।