सुनारी मोहल्ला निवासी अंजली लापता, परिजन परेशान

सिवनी। सुनारी मोहल्ला सिवनी निवासी ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मझली लडकी अंजली बघेल की शादी वर्ष 2014 में बरघाट में सौरभ बघेल से सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी। जिसका एक लड़का अनिकेत बघेल है, जो पारिवारीक विवाद के चलते लडकी अंजली अपने लड़के अनिकेत को लेकर करीब 4 माह से मेरे घर सिवनी में आकर रह ही थी। जो  27 जून 2025 को दिन करीब 1.30 बजे काम से बाहर जाने का कहकर गई थी जो रात तक वापस नहीं आई। जिसके मोबाईल नम्बर 9238640770 पर संपर्क करने पर बंद आ रहा था।

परिवार ने बताया कि अंजली की तलाश हमने आस पड़ोस तथा रिस्तेदारी में किये परन्तु अंजली का कहीं कोई पता नहीं चल रहा है।

लड़की का हुलिया रंग सांवला, चेहरा गोल उंचाई करीब 5 फिट, हरे रंग की कुर्ती काली लैगिन पहनी है। बाएं हाथ की कलाई के उपर सौरभ लिखा है। लडकी अंजली घर से बिना बताये कही चली गई है। पीड़ित पिता ने गुम इसान कायम कर जाँच तलाश में लिया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *