सिवनी। विकासखंड छपारा के जनशिक्षा केन्द्र केकड़ा के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में स्थित ग्राम पहाड़ी टोला में 30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षक जयंत उईके की विदाई के अवसर पर संपूर्ण ग्रामीण भाव विह्वल हो उठे।
यह विगत 23 वर्षों से ग्राम की प्राथमिक शाला में शिक्षक के रुप में सेवायें देने वाले शिक्षक शिक्षक श्री जयंत उईके की कर्तव्य निष्ठा और ग्रामीण जनों से आत्मीय लगाव ही था कि इस अवसर पर हो रही लगातार बारिश और नदी नालों के उफान पर होने के बाद भी लगभग 150 से अधिक ग्रामीणजन जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक संख्या में महिलाएं यानि बच्चों की मातायें थी उनके साथ-साथ ही जनशिक्षा केंद्र एवं विकासखंड के लगभग समस्त निरीक्षक समन्वयक अधिकारी भी अलग-अलग रास्तों से लंबी दूरी तय कर शाला प्रांगण में उपस्थित हुये। अनवरत जारी रिमझिम बारिश के बाद भी समस्त उपस्थित जनों में बच्चों सहित लगभग 300 लोग शाला प्रांगण यानि छोटे से ग्राम में उपस्थित थे।
श्री उईके की विदाई के अवसर पर ग्रामीणों ने अध्ययनरत एवं शाला से पूर्व वर्षों में निकले अन्य शालाओं में अध्यनरत बच्चों ने; भी उन्हें उपहार और आत्मीय उदगारों के साथ भावभीनी विदाई दी। बहुत सी ग्रामीण महिलायें और छात्र-छात्राओं की आंखों में अश्रुधारा भी बहती दिखाई दी।
शाला प्रभारी कौशलेश चौकसे, शिक्षक मो. शफी कुरैशी के अतिरिक्त जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा से उपस्थित बीएसी राकेश तिवारी, संतोष नाग जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्य रिषिकांत श्रीवास्तव, संकुल केन्द्र प्रभारी भागचंद राहंगडाले, जनशिक्षक रविन्द्र ठाकुर, कामता चौकसे के साथ ही साथ जयंत उईके से कुछ समय पूर्व में सेवानिवृत्त श्री बंजारा, श्री परते, श्री चौकसे ने भी सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधनों में स्मृतियों, कार्यशैली एवं व्यवहारिकता का बखान कर, उपहार देकर श्री उईके जी को अग्रिम स्वस्थ, मंगल, सफलताओं तथा खुशियों भरे जीवन हेतु शुभकामनायें दीं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।