सिवनी नगर में माता सुभद्रा, बलभद्र जे साथ रथ पर सवार होकर निकले जगन्नाथ स्वामी

सिवनी। नगर में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया।

यह रथयात्रा भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्रजी और सुभद्रा माता के दिव्य स्वरूपों के साथ नगर भ्रमण के रूप में निकाली गई।

रथ यात्रा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया है कि इस रथयात्रा का उद्देश्य भक्तों को भगवान के दर्शन से जीव, जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त करने का अवसर प्रदान करना है। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

यात्रा का प्रारंभ छिंदवाड़ा चौक से नगर पालिका से होते हुए शुक्रवारी चौक, कचहरी चौक, माधवराव पुतला से स्टेट बैंक से होते हुए राशि लॉन में समापन हुआ।

यात्रा में विशेष आकर्षण श्रीप्रभुपाद इस्कॉन संस्थापकाचार्य की प्रेरणा से आयोजित रथयात्रा मार्ग में कीर्तन, भजन और भक्ति पूर्वक रथ खींचने की व्यवस्था, पूर्ण रथयात्रा के दौरान महाप्रसाद वितरण किया गया। रथ यात्रा समापन के बाद सभी भक्तों के लिए भोजन भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

यह रथयात्रा सिवनी नगरवासियों एवं श्रद्धालुजनों के लिए एक दिव्य अवसर था। सभी भक्तजन इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किये।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *