डुण्डासिवनी पुलिस की ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कार्यवाही
सिवनी। प्रायः देखने में आ रहा है कि तेज ध्वनि से न केवल आम जनमानस के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडता है अपितु छात्र- छात्राओं के अध्ययन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है।
म०प्र० शासन के पूर्व के निर्देशानुसार सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे जो पूर्व में कार्यवाही की जाकर थाना क्षेत्रांतर्गत सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया जा चुका था लेकिन समयअंतराल के पश्चात बहुत से धार्मिक स्थलों में पुनः घ्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर तेज ध्वनि में उनका उपयोग किया जा रहा था जो आज कार्यवाही करते हुये 06 धार्मिक स्थलों से 14 ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया है।
आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।