कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के स्टॉफ द्वारा 11 सेट डेस्क गिफ्ट

सिवनी। शासकीय शालाओं के बच्चों के बैठने हेतु जिला कलेक्टर महोदया द्वारा गिफ्ट अ डेस्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत स्टॉफ ने आपसी सहयोग से 11 सेट डेस्क-बेंच शास. उन्न. माध्य. शाला पलारी में गिफ्ट दी हैं।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एस.कुमरेए श्री आर.आर. मेहता सहायक संचालकए श्री आर.पी. पाटिल सहायक संचालकए संजीव राय एपीसी तथा मुख्यलिपिक श्री एच.आर. कंगाले सहित जिला कार्यालय का पूरा स्टॉफ आज प्रातः 11 बजे उन्नयन माध्य. शाला पलारी में उपस्थित हुएए यहाँ बीआरसीसी श्री अरूण राय जनशिक्षक श्री मुकेश नेमाए श्रीमती अनिता झारिया एवं शाला स्टॉफ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया गयाए उपस्थित नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदनाए प्रेरक कहानीए पहाड़े आदि सुनाए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश तिवारी शिक्षक द्वारा किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि जब वे गृह ग्राम के शासकीय स्कूल में अध्ययन के लिये जाते थे तो अपने साथ बैठने के लिये बोरे की विछायत साथ ले कर जाते थे। अत्यंत ही हर्ष की बात हैं कि आज कलेक्टर महोदया की प्रेरणा से जिले के सभी शालाओं में बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर उपलब्ध हो रहा है। सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर इस अभियान में भाग ले रहें हैं। शालाओं में फर्नीचर आने से बच्चों एवं शिक्षको में भी उत्साह का माहौल बन गया है। बच्चों को भी नियमित रूप से स्कूल आने तथा पढाई करने हेतु प्रेरणा दी।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुमरे द्वारा जिले के अन्य कार्यालयों एवं स्टॉफ को भी इसी प्रकार छात्रहित में आपसी सहयोग से गिफ्ट अ डेस्क अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। शिक्षको द्वारा इस अवसर पर सभी के प्रति अभार व्यक्त करते हुये सर्वोत्तम अध्ययन-अध्यापन का आश्वासन दिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *