सिवनी। न्यायालय से आज शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सिवनी, श्री बलवीर सिंह कि न्यायालय ने अभियुक्त अजय उईके पिता अशोक उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम विजय पानी कला थाना कान्हीवाड़ा को हत्या के अपराध में धारा 302 भादवी के तहत आजीवन कारावास एवं 5000 रुपए के अर्थ दंड से दिनांक 26 ।06।202 को दंडित किया है।
घटना की सुबह मृतिका उम्र लगभग 21 वर्ष के पिता ने थाना बरघाट में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 2।11।2019 की रात्रि करीब 12:00 बजे अभियुक्त अजय उसके घर आया और पीने के लिए पानी मांगा,मृतिका ने उसे पीने के लिये पानी दी, सुबह जब सब लोग सो कर उठे तो देखे की मृतिका घर पर नहीं है, सुबह करीब 6:00 बजे गांव का एक व्यक्ति ने आकर बताया कि एक लड़की नदी किनारे रेत में सोई है,तब उन लोगों ने जाकर देखा तो वहां पर उनकी लड़की मृत अवस्था में पड़ी थी, पुलिस ने तत्परता से संदेही अजय को पड़कर उससे पूछताछ की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने मृतिका की गमछा से गला घोट कर हत्या की थी,अभियुक्त से अपराध में प्रयुक्त गमछा पुलिसल ने जप्त की तथा थाना प्रभारी के.मरावी के द्वारा विवेचना की गई,शासन की ओर से न्यायालय में पैरवी वरिष्ठ एडीपीओ श्रीमती उमा चौधरी के द्वारा की गई थी तथा साक्षी प्रस्तुत किए गए।
प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं ₹5000 के दंड से दंडित किया है। प्रदीप कुमार भौरे, मीडिया सेल प्रभारी/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी,सिवनी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

