सिवनी/लखनादौन। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दो अलग-अलग जगह पर हुआ माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के माननीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार तथा तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वावधान में उप जेल लखनादौन एवं वन विद्यालय लखनादौन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उप जेल लखनादौन में विधिक सेवा के माध्यम से श्रीमान ललित कुमार झा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन द्वारा बंदियों को विधिक सलाह बंदियो को उनके अधिकार एवं कर्तव्य सजा पश्चात अपील पैरोल निशुल्क विधिक सहायता भारत के संविधान के नियम के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई।
आज योग दिवस पर योग टीचर के द्वारा सभी को योग के माध्यम से योग की विस्तृत जानकारी सूर्य नमस्कार और अन्य योग गतिविधियां योग शिक्षक खूबचंद गोल्हानी एवं सहयोगी योग शिक्षक संतोष कुमार राय द्वारा कराया गया न्यायालय परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें न्यायालय के कर्मचारियों ने एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।
शिविर में श्री कैलाश उपजेल अधीक्षक मुख्य प्रहरी एवं इंचार्ज श्री राज रूप से मार्को को निर्देशित किया कि सभी बंधिया को उनके भोजन जैन मेनू अनुसार तथा मात्रा में दिए जाएं शिविर में परलीगल वारंटी संतोष कुमार राय एवं मनोज रजक जेल स्टाफ एवं विधिक सेवा समिति से संजय कुमार उपस्थित रहे। विधिक सेवा शिविर वन विद्यालय लखनादौन में आयोजित किया गया जिसमें श्रीमान ललित कुमार झा द्वितीय जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित वनरक्षको को वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में वन पशु पक्षी और पौधों के संरक्षण का प्रबंध अधिनियम के विविध अध्याय के अंतर्गत प्राधिकरण एवं प्राधिकरण का गठन प्राणियों का शिकार पौधे का संरक्षण सुरक्षित क्षेत्र सतत विकास पर सरल और सहजता से समझाया गया। तत्पश्चात श्रीमान संजीव कुमार पालीवाल प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनादौन के द्वारा उपस्थित वनरक्षकों को महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही श्रीमान गोपाल सिंह अनुदेशक वन विद्यालय लखनादौन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और कानूनी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मैं उत्तम मिश्रा सहायक अनुदेशन वन विद्यालय लखनादौन महेश कुमार उईके सहायक अनुदेशन एवं कोमल सिंह बघेल सहायक अनुदेशन सुरेश कुमार परते पुलिस प्रशासन का सराहनीयसहयोग रहा पैरा लीगल वालंटियर मनोज कुमार रजक एवं संतोष कुमार राय विधिक सेवा कार्यालय से संजय कुमार जी उपस्थित रहे कार्यक्रम सराहनी रहा।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।