सिवनी। वन विभाग की टीम ने शनिवार को गांव बटामा के ख.क्र. 350 शासकीय राजस्व भूमि में अवैध कटाई करते हुए सागौन की कटाई किए जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में जहां सफलता पाई है वहीं अन्य तीन आरोपी फरार हो गए हैं।
वन विभाग के अधिकारी पीयूष गौतम से मिली जानकारी के अनुसार पीएफ 154 एवं राजस्व सीमा लाइन ग्राम आगरी में आरोपी नईम अंसारी पिता अब्दुल जब्बार खान निवासी बजरंग चौक वार्ड 7 बरघाट से सागौन के 15 नाग 2.854 घन मीटर को जप्त किया है।
इसके साथ ही अन्य आरोपियों में गौतम पीलधर कुरई, तनवीर खान बरघाट व एक अन्य अज्ञात आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए हैं।
प.अ. बरघाट सिवनी, उड़नदस्ता दल एवं अन्य कर्मचारियों के सराहनीय प्रयास से सागौन की अवैध कटाई कार्य में जहां आरोपी पकड़े गए हैं वहीं आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश वनोपज (व्यापार विनियम) अधिनियम 1969 की धारा 5 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।