सिवनी। नगर के विवेकानंद वार्ड निवासी गुंजन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती की इंदौर में चलती ट्रेन से गिर जाने से मौत हुई। सहेली का हाथ पकड़ते वक्त पैर फिसल गया था। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच युवती फंस गई। युवती सिवनी विवेकानंद वार्ड अपने घर लौट रही थी। अंतिम संस्कार कटंगी रोड मोक्षधाम सिवनी में शुक्रवार को सुबह किया जाएगा।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही 21 वर्षीय छात्रा गुंजन शिवेदी की मौत हो गई। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी और अपने घर सिवनी लौटने के लिए स्टेशन पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक, गुंजन अपनी सहेली रिषु के साथ इंदौर-जबलपुर ट्रेन से सिवनी जा रही थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, रिषु तो चलती ट्रेन में चढ़ गई, लेकिन गुंजन ने उसका हाथ पकड़कर चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई थी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।