आई.पी.एल. फाईनल मैच खिलाते पकड़ाया आरोपी

डूण्डासिवनी पुलिस की कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनिल मेहता व्दारा आईपीएल जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्यवाही करवाने हेतु सख्त है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी.शर्मा के निर्देशन में एवं सी.एस.पी. पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी सतीष तिवारी ने अपने थाना स्तर पर टीम गठित की गई । आई.पी.एल. सट्टा कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया था ।

दिनाँक 03.06.2025 को जरिये मूखबीर के सूचना प्राप्त हुई की श्री अपार्टमेंट टैगोर वार्ड में आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना तस्दीक पर थाना डूण्डासिवनी व्दारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई जो श्री अपार्टमेंट के पास संदेही सुमित शंशाक श्रीवास्तव पिता शंकर प्रसाद श्रीवास्तव निवासी अकबर वार्ड टैगोर वार्ड सिवनी का मोबाईल चैक अपने मोबाईल पर पंजाब एवं आर.सी.बी. के बीच चल रहे मैच में आनलाईन आईडी के माध्यम से रूपयो – पैसों का आनलाईन सट्टा खेल रहा था । जिसके विरूध्द संबंधित धाराओं में मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जप्तीः- 2100 रूपये नगदी एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, कुल जुमला रकम 12100/- रूपये एवं हिसाब, किताब की मोबाईल स्क्रीन शाँट
सरहानीय कार्यः- निरीक्षक सतीश तिवारी , उपनिरी. मनोज जंघेला , प्र.आर. सुन्दर श्याम तिवारी
प्र.आर. मनोज मरावी , आर. नीतेश राजपूत , आर. कृष्णकुमार भालेकर ,

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *