सिवनी। गगनचुम्बी शिखरो से युक्त जिनालय व इतिहासिक रजत जिनेन्द्र अश्व रथ जैसी अनमोल विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश की धर्म नगरी श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन अतिशयक्षेत्र सिवनी मे दिनांक 04 जून 2025 दिन:- बुधवार को परम पूज्य समाधिस्थ संत शिरोमणि जनसंत आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक सुशिष्य व परम पूज्य नवपट्टाचार्य श्री समय सागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य मुनि श्री विराट सागर जी महामुनिराज ससंघ 2 पीछी का भव्य नगर प्रवेश विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ।
शोभायात्रा मे समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित हुये। भव्य आगवानी के लिए मुख्य मार्गो पर तोरण द्वार व बैनर के माध्यम से आकर्षक सजावट की गई।
शोभायात्रा का मार्ग – गुरुकुल जैन मंदिर से प्रारंभ होकर कांग्रेस कार्यालय से त्रिकोना पार्क से कचहरी चौक से मिशन काम्प्लेक्स से गणेश चौक से होकर अपने गंतव्य स्थान नगर के मुख्य जिनालय पर पहुंची । तदुपरांत मुनि श्री संघ के पावन सानिध्य मे नगर मूलनायक महाअतिशयकारी बड़े बाबा की शांतिधारा पूज्य श्री के श्री मुखारबिंद उच्चारित शांति मंत्र के माध्यम से की गई तदुपरांत बाहुबली हाल परिसर मे पूज्य मुनि श्री प्रवचन हुये जिसके प्रारंभ मे परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया तदुपरांत परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री व नवपट्टाचार्य श्री की पूजन की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।