सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव वाड़ीवाडा निवासी 35 वर्षीय युवक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वाड़ीवाडा निवासी राम प्रसाद यादव पिता साहब लाल यादव (35) सोमवार की रात को घर के आंगन में सो रहा था तभी अज्ञात हत्यारे ने सोमवार-मंगलवार की रात लगभग 1 से सुबह 5 के बीच एक वजनदार पत्थर से राम प्रसाद के सिर पर दे मारा। सर में गहरी चोट लगने से व अधिक रक्त स्राव होने से राम प्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मंगलवार को ग्रामवासियों ने इसकी सूचना डूंडासिवनी थाना में दी। जहां सूचना मिलते ही डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी घटनास्थल पहुंचे व मर्ग कायम कर अज्ञात हत्यारे की पतासाजी में जुट गई है। सूचना पर थाना प्रभारी एवं हमाराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड के साथ जाकर किया गया।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।