आंगन में सो रहे व्यक्ति के सिर पर पत्थर पटकने से मौत का खुलासा किया डूंडासिवनी पुलिस ने

डूंडासिवनी पुलिस व्दारा चंद घंटो मे किया हत्या का खुलासा, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाडीबाडा में मंगलवार 20 मई को एक युवक का रक्त रंजित शव उसके घर के आंगन में प्रातः 6 बजे मिला था जो मृतक रामप्रसाद उर्फ कल्लू यादव पिता साहबलाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बाडीबाडा थाना डूंडासिवनी अपने घर में अपनी मां एवं भाई के साथ रहता था। मृतक अविवाहित था जो मजदूरी कर अपनी गुजर वसर करता था विगत रात्री किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा सोते हुए उक्त व्यक्ति पर पत्थर पटककर हत्या करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी, जो सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया।

जो पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया जो एएसपी गुरुदत्त शर्मा के निर्देशन में, एंव सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में घटनास्थल ग्राम बाडीबाडा के आसपास घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर एफएसएल टीम एवं डाग स्काट टीम से निरीक्षण कराया गया। व पतासाजी करते यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक का विगत एक दिन पहले मामूली सी बात पर गांव के ही विनोद परते से नाले के पास विवाद हुआ था जिस पर से मृतक को दिन मे भी चोटे आई थी परतुं मृतक व्दारा कहा गया कि मैं कल तुम्हारी रिपोर्ट थाना करने जाउँगा जो मृतक अपने घर के आंगन के सामने सो रहा था जो आरोपी विनोद परते के व्दारा अंधेरा का फायदा उठाते हुए रामप्रसाद यादव पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।

सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 21/05/2025 को आरोपी विनोद परते को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी : विनोद परते पिता जीवनलाल परते उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बाडीबाडा थाना डूंडासिवनी।

जप्ती :- घटना में प्रयुक्त पत्थर

विशेष भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में उनि. मनोज जंघेला, प्र.आर. शेखर बघेल, सुंदर श्याम तिवारी, प्रआर. मनोज मरावी, आरक्षक एजाज खान, कृष्णकुमार भालेकर, चन्द्रदीप हिवारे, रवि धुर्वे, आशीष ठाकरे, विनोद बोपचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *