25 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
सिवनी। केवलारी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के चौथे आरोपी संकेत ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसपी ने इसकी जानकारी दी। मामले की विवेचना और पांचवें आरोपी (अज्ञात) की तलाश जारी है। उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। संकेत को जिले के बाहर से पकड़ा गया है।
एक दिन पूर्व ही पुलिस ने संकेत के पिता कमल ठाकुर, मां गायत्री व बहन डॉली को हिरासत में लिया था। एसपी ने फरार पांचवें आरोपी के नाम का भी खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा वह संकेत का साथी है। इस दोहरे हत्याकाण्ड के पीछे पुलिस लव ट्राइएंगल को तलाश रही है। सूत्रों के मुताबिक इस दोहरे हत्याकाण्ड की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ती नजर आ रही है। तीन दिन जांच-पड़ताल के बाद अब पुलिस भी लव ट्राएंगल की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है। मामले की जांच व हिरासत में लिए गए आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में एक युवती का जिक्र सामने आ रहा है, जिसे लेकर आरोपी संकेत ठाकुर और मृतक रूपेश बघेल में आपस में ठन गई थी। यह बात भी सामने आई है कि संकेत व रूपक के बीच 13 मई को भी केवलारी में एक शादी समारोह में विवाद हुआ था। वारदात के दिन भी दोनों के बीच मोबाइल पर एक-दूसरे से जमकर बहस हुई थी। पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग की बात को लेकर अपनी ओर से कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी और आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा।
एक और एफआईआर दर्ज – केवलारी पुलिस ने ग्राम परासपानी निवासी रूपेश बघेल (25) व अमन बघेल (20) की हत्या के अगले दिन 17 मई को केवलारी में भड़की हिंसा, तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में सोमवार को एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पंकज पिता राकेश सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में 25 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने डबल मर्डर, चकाजाम व शराब दुकान को आग लगाकर फूंकने के मामले में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी।
सोमवार को बागरी महासभा जिला सिवनी द्वारा एसपी के नाम केवलारी हत्याकाण्ड की जांच को लेकर ज्ञापन सौंपने की जानकारी मिली है। ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना दिनांक को केवलारी थाना प्रभारी व उप निरीक्षक की भूमिका व आगजनी की एफआईआर में निष्पक्ष जांच की जाए और अतिक्रमण हटाने के मामले में भेदभाव न हो।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।