सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहें हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। जो इसी क्रम में चोरी की पांच मोटर सायकिल पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरणः- दिनांक 17/03/2025 को प्रार्थी गजानंद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की बबरिया रोड़ रेस्टोरेन्ट के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 16/05/2025 को प्रार्थी अवधेश करोसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दादू धर्मशाला से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 389/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 16/05/2025 को प्रार्थी विशाल तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की मिलन गार्डन के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 17/05/2025 को प्रार्थी सिध्दार्थ जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की टीवीएस शोरूम के पास से कि 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 393/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटनाओं का घटित करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबिर लगाये गये गये एवं पूर्व में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें अलग-अलग मामलों में 05 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किये जिसके कब्जे से 05 मोटर सायकिल बरामद की गई जिसमें 04 मोटर सायिकल में पूर्व में थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द है एवं 01 मोटर सायकिल धारा 35(1) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस में जप्त कर वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।
नाम आरोपी – 1. अपराध क्रमांक 389/2025 में गिरफ्तारः- विशाल पिता सुरेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी काली चौक सिवनी।
- अपराध क्रमांक 393/2025 में गिरफ्तारः- बादल पिता अनिल संगनवार उम्र 24 वर्ष निवासी वेसा नागपुर।
- अपराध क्रमांक 393/2025 में गिरफ्तारः- आदित्य पिता अनिल संगनवार उम्र 21 वर्ष निवासी वेसा नागपुर।
- अपराध क्रमांक 188/2025, 394/2025 एवं इस्तगासा क्रमांक 05/2025 में गिरफ्तारः राज उर्फ दहू पिता लेखराम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी टीपू सुल्तान चौक हड्डी गोदाम सिवनी।
- अपराध क्रमांक 188/2025, 394/2025 एवं इस्तगासा क्रमांक 05/2025 में गिरफ्तारः जय गोखे पिता रमेश गोखे उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद वार्ड सिवनी ।
विशेष भूमिकाः – निरीक्षक किशोर बामनकर, प्र.आर. नवीन तिवारी, प्रशांत राठौर, मनोज पाल, विशाल भांगरे, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, सिध्दार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, इरफान खान, थाना लखनवाड़ा से सउनि योगेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. राजेश मात्रे एवं चीता स्टाफ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।