सिवनी। जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारसडोल के समीप सुबह लगभग रील बनाने के चक्कर में एक युवक की ट्रेन से टक्कर होने के कारण मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सारसडोल के समीप ट्रेन की पटरियों के पास 2 युवक रील बना रहे थे और फोटो खींच रहे थे। इस दौरान ट्रेन को आता देख दोनों वहां से हट गए और ट्रेन के निकल जाने के बाद फिर फोटो खींचने लगे। उसी समय अचानक पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई। इसे देख दोनों युवको ने पटरियों से हटने का प्रयास किया लेकिन एक युवक
समय पर पटरी से हट जाने के कारण बच गया और दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्षियों ने घंसौर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना स्थल के पास से आइडेंटिटी कार्ड और मोबाइल भी मिला है।
मृतक युवक के साथी नितिन यादव ने बताया कि वे लोग फोटो खींच रहे थे। इस बीच अचानक ट्रेन आने पर उसकी आवाज समझ में नहीं आई। उन्हें लगा की जो ट्रेन निकली है उसकी की आवाज है लेकिन पीछे से दूसरी डेमो ट्रेन आ रही थी जिसकी टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने बताया है कि मृतक की पहचान आकाश राठौर नामक युवक के रूप में हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।