कान्हीवाडा : सनसनीखेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकडा

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा बालक बालिका एवम महिला सम्बंधित अपराधो मे आरोपियो के विरुध त्वरित व सख्त कार्यवाही के निर्देशो के पालन मे व अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुदत्त शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग केवलारी श्री आशीष भराडे के कुशल मार्गदर्शन मे थाना कान्हीवाडा मे दर्ज अप. क्र. 145/25 धारा 103(1) बी.एन.एस मे प्रार्थिया रुकमणी ठाकुर की सूचना पर कान्हीवाडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जाकर प्रार्थिया की देहाती नालसी लेकर नाबालिक प्रतिका की पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम कराया गया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कान्हीवाडा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तकनीकी व मुखविर सहायता से आरोपी पुरूषोत्तम पिता ओमप्रकाश ठाकुर उम्र 23 साल नि. ग्राम भेडा थाना घंसौर हाल पता ग्राम कटिया थाना कान्हीवाडा को 04 दिनो के अंदर ढूढ निकाला गया। व आवश्यक कानूनी साक्ष्य प्राप्त कर आरोपी को विधीवत गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिन्ह तिलगाम के हमराह मे उपनिरीक्षक बलवंत सिन्ह तेकाम, उपनिरीक्षक अंकिता जैन प्रभारी महिला उर्जा डेस्क, सउनि प्रमोद मालवी, कार्य, सउनि जगमोहन अधिकार, प्र. आर. देवनलाल पंद्रे, प्र.आर. अम्बरीश शुक्ला, प्र.आर. प्रकाश धुर्वे, प्र.आर. संजय यादव, प्र.आर. नंदुलाल उइके, प्र.आर. फूलवंत धुर्वे, आर. सुरेश चौहान, आर. अंकित चौरसिया, आर. शिवकुमार करपे, आर. मोहसीन आजमी आर. महेश ठाकरे, आर. संतोष साहु, आर, धर्मेंद्र धुर्वे, म. आर. 658 एकता शर्मा, म. आर. 777 संतोषी धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *