सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता एवं अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा सिवनी के मार्गदशर्न में श्रीमान अनु० अधिकारी पुलिस आशीष भराड़े केवलारी के निर्देशन में थाना प्रभारी ब्रजेश उइके के नेतृत्व में केवलारी पुलिस टीम द्वारा केवलारी सहित जिला सिवनी के अन्य थाना क्षेत्र के वेयरहाऊस में चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

केवलारी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डोकररांजी मे स्थित सीताराम वेयर हाऊस एवं धानागाड़ा में स्थित सागर वेयर हाऊस से चोरो की गैंग द्वारा क्रमशः कुल 148 कट्टी मक्का एवं 220 कट्टी गेंहू वेयरहाऊस के शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी, जिस पर थाना केवलारी में क्रमशः अपराध क्रमांक 190/25 धारा 331(4),305 (ए) भा. न्या.सं. 222/25 धारा 331(4), 305 (ए) भा.न्या.सं. का पंजीबध्द किया गया था इसी तरह थानां धूमा मकरझीर स्थित वेयरहाऊस से मसुर, चना एवं राई की कट्टियों की चोरी की गई थी जिस पर थाना धूमा में अप.क्रं. 145/25 पंजीबध्द किया गया था एवं थाना छपारा के अग्रवाल गोदाम से ताला तोड़कर आरोपियों द्वारा मक्का बीज की बोरिया चोरी की गई थी जिस पर थाना छपारा में अप.क्रं. 199/25 पंजीबध्द किया गया था तथा थाना धनौरा क्षेत्रान्तर्गत साजपानी वेयरहाऊस में रखी डीएपी और यूरिया खाद की बोरिया वेयरहाऊस का ताला तोड़कर की गई थी जिस पर थाना धनौरा में अप.क्रं.65/25 पंजीबध्द किया गया था।
केवलारी थाना क्षेत्र में की गई चोरी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रारम्भिक पूछताछ एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्धो की धर पकड़ की गई जिन्होने उपरोक्त मामलो में योजनाबध्द तरीके से गैंग बनाकर चोरी करना स्वीकार किया तथा वेयरहाऊस से चोरी किये गये माल को खापाबाजार के गल्ला व्यापारी हरिओम साहू को चोरी का माल बेचना स्वीकार किया जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाये जाकर उसके कब्जे से चोरी का मशरूका बरामद किया गया है। कुल चोरी गया मशरूका कीमत करीब 19,00,000 रूपये (उन्नीस लाख रूपये)
आरोपीगणों के नाम पता-
- हरिओम पिता गोपाल साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम खापाबाजार चौकी पलारी थाना केवलारी।
- सतीश उर्फ झीनो पिता छोटेलाल यादव उम्र 25 साल निवासी झलावानी माल थाना धनौरा
- शैलु उर्फ शैलेन्द्र पिता अमनसिंह मर्सकोले उम्र 19 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा
- मयंक पिता मुकेशराज सिह मर्सकोले उम्र 21 साल निवासी साजपानी थाना धनौरा
- आयान पिता सफीक खान उम्र 21 साल निवासी गुदना थाना धनौरा
- बंटी उर्फ अनिल पिता हीरालाल भलावी उम्र 25 साल निवासी खिरखिरी थाना धनौरा
- संजू उर्फ संजय पिता सिंदरसिंह मर्सकोले उम्र 19 साल निवासी साजपानी थाना धनौरा
- देवेन्द्र उर्फ कबीर पिता भारतसिंह मर्सकोले उम्र 21 साल निवासी ग्राम घोघरी माल थाना धनौरा
- भानू प्रताप पिता डोमनसिंह मर्सकोले उम्र 23 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा
- बंटी उर्फ भुपेन्द्र पिता वेतनसिंह मर्सकोले उम्र 23 साल निवासी ग्राम साजपानी थाना धनौरा।
- जप्त मशरूका- 5 नग पीकअप गाड़ी (MP20GB3909, MP22ZF1909, MP20ZD1198,MP34G1039 एवं एक बीना नंबर पीकअप। 1 नग बोलेरो कार क्रमांक – MP20TA127 220 कट्टी गेहू। 10 नग मोबाईल। 148 कट्टी मक्का। 97 कट्टी मक्का बीज। 31 कट्टी चना। 58 कट्टी मसूर। 40 कट्टी राई
कुल जप्त मशरूका कीमती करीब -74,00,000/- रूपये (चौहत्तर लाख रूपये)। उपरोक्त सभी प्रकरणों में संबंधित थाना की टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय कार्य – अनु.अधि. (पुलिस) श्री आशीष भराड़े, निरी. ब्रजेश उइके, उनि राजेश शर्मा, उनि गौरव धुर्वे, उनि शत्रुघन पटले, सउनि राजेन्द्र कुमार चौधरी, प्र.आर.99 सादिक, आर.669 शरद, आर.680 पराग, आर.690 पंकज, आर.691 संतोष, आर. 489 अरूण पटेल, सायबर सेल सिवनी से-सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर.400 अजय बघेल, आर. 703 विनय चौरिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।