सिवनी स्वास्थ्य

धनौरा में होम क्वॉरेंटाइन लोगों के घरों का कलेक्टर, एसपी ने किया औचक निरीक्षण

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने धनौरा में होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घरों पर पहुंचकर क्वॉरेंटाइन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देशों सख्ती पालन कराने हेतु आदेशित किया गया। होम क्वॉरेंटाइन के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं अन्य कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।

निरीक्षण करते कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा का औचक निरीक्षण – कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा 15 अप्रैल 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा का औचक निरीक्षण किया गया। उपस्थित चिकित्सकों से उपचार हेतु आने वाले मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । उपलब्ध दवाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अभिषेक यादव, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैक्सिन की ली जानकारी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में जाकर वैक्सिन की जानकारी ली गयी। जिसमे 29 लोगो को वैक्सिन लगाया गया व साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जानकारी ली गयी। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केवलारी भाग सयोजक व जनअभियान परिषद अश्विन जैन साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला धनोरा ब्लॉक समन्वयक श्याम उइके व ABVP नगर मंत्री सावंत बघेल व नगर उपाध्यक्ष अमन जैन मीडिया प्रभारी विपिन रजक व जनअभियान परिषद के राजेश कुमार उपस्थित रहे। सभी ने आम जनों से कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। घर मे ही रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *