सिवनी। नगर के दल सागर तालाब में गुरुवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह दलसागर तालाब बस स्टैंड से भैरोगंज जाने वाले मार्ग दिशा की ओर तालाब में युवक का शव नजर आया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक घसियारी मोहल्ला कटंगी रोड सिवनी का निवासी जितेश यादव जो परसों रात 10 बजे से गुमशुदा था। दल सागर शराब दुकान के पास गुमशुदा की गाड़ी लावारिस अवस्था में प्राप्त हुई थी। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट कल थाना कोतवाली में दर्ज हुई थी। मृतक चर्च के सामने चाय पान की दुकान लगाया करता था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।