सिवनी। परिवहन घोटाले के सरगना सौरभ शर्मा को सरकार और लोकायुक्त पुलिस के संरक्षण में मिली जमानत रद्ध कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज जिले के कांग्रेसियों ने बुधवार को दोपहर अंबेडकर चौक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका व विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की।
सोंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि परिवाहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा करोड़ो रूपय के अवैध कमाई के मामले में लोकायुक्त ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये थे जिसमें 10 करोड़ नगद, 54 किलो सोना और भी अन्य संपत्ति सौरभ शर्मा के पास मिली, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रियों की मिली भगत से हो रहा है।

अपराध दर्ज करने के निर्धारित समय के पश्चात न्यायालय में चालान प्रस्तुत करना होता है किन्तु लोकायुक्त पुलिस ने विधिक प्रावधानों को जानते-बूझते सौरभ शर्मा का चालान निर्धारित 90 दिनों के अंदर प्रस्तुत नहीं किया, फलस्वरूप बाई डिफाल्ट सौरभ शर्मा को जमानत मिल गई। जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के कहने पर जानबूझकर निर्धारित समय अवधि में चालान प्रस्तुत न कर भ्रष्टाचार के सरगना सौरभ शर्मा को जमानत का लाभ प्रदान करवा दिया।
भ्रष्टाचार के सरगना सौरभ शर्मा परिवाहन विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात था, एक छोटे से पद में बैठे व्यक्ति के पास करोड़ो रूपय मिलना इस बात की ओर स्पष्ट संकेत देता है कि मध्यप्रदेश सरकार में बैठे मंत्रियों का संरक्षण इन्हें प्राप्त है प्रदेश की जनता को लूटने का काम इनके द्वारा किया जा रहा है।
महामहिम से निवेदन है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और परिवाहन विभाग में बैठे भ्रष्टाचारियों एवं लोकायुक्त पुलिस की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार के सरगना सौरभ शर्मा की जमानत रद्ध कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।