सिवनी/छपारा। षष्ठी माता मंदिर सालीवाड़ा नादिया खुर्द में ज्योति कलश के साथ ही देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ।
छपारा मुख्यालय से 15 किमी दूर जंगलों के बीच स्थित षष्ठी माता मंदिर में 151 मनोकामना ज्योति कलश ज्वारे की स्थापना की गई है। साथ ही कथा वाचक पंडित नारायण शास्त्री जी बंजारी वाले के श्रीमुख से देवी भागवत अमृत कथा का वाचन किया जा रहा है जो कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी।
कथा के द्वितीय दिवस सोमवार को मां दुर्गा जी का प्राकट्य के साथ ही सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा विष्णु महेश जी के मणी दर्शन की कथा सुनाई।
आयोजन समिति के सदस्य नरेश ठाकुर , राजा राजपूत, दीनदयाल डहेरिया, मनोज ठाकुर, दिनेश ठाकुर ने श्रद्धालु जनों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने के आग्रह के साथ अंतिम दिवस आयोजित हवन पूजन एवं भंडारा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।