सिवनी। नवरात्रि से पहले आज शनिवार के दिन शनि अमावस्या के दिन मंदिरों में भक्तों का लंबा तांता लगा हुआ है।
पलारी चावंडी में शनि देव मंदिर व छिंदवाड़ा रोड रेलवे फाटक गंगानगर शनि मंदिर में भक्त दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। वे लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर पूजन किये। साथ ही शनिदेव को तेल, फूल और मिठाई चढ़ाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
शनि अमावस्या पर बना त्रिवेणी योग – शनि अमावस्या को लेकर मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि आज यानी 29 मार्च को शनि अमावस्या पर विशेष योग बना है। इनमें सबसे खास है भगवान शनि का राशि परिवर्तन और यह संयोग ही है कि यह परिवर्तन शनिवार को हो रहा है। उमेश सोनी ने बताया कि इसके साथ ही अमावस्या के कारण त्रिवेणी योग भी बना है।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।