सिवनी। विश्व गीता प्रतिष्ठानम् द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित विक्रम संवत्सर अभिनंदन समारोह इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा), विक्रम संवत् 2082, रविवार को सुबह 6 बजे बैनगंगा तट, लखनवाड़ा, सिवनी में मनाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
नूतन विक्रम संवत्सर अभिनंदन समारोह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूर्य उपासना करके अपनी ऊर्जा को जागृत किए।
यहाँ सुबह 6 बजे से स्वस्तिवाचन मंगल पाठ किया गया। इसके बाद 6:08 बजे हैमाद्रि संकल्प, 6:12- बजे शंखनाद, 6:13- सूर्य को अर्घ्य एवं पूजन, चंदन, अक्षत एवं पुष्य समर्पण, व सुबह 6:20- उपस्थान, 6:25- सूर्य भगवान के 12 नामों से नमस्कार, 6:30- ब्रह्मनाद (ॐकार का उच्चारण तीन बार), समय 6:35- श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का गायन, समय 6:45- आरती गायन घंटा, शंख, झालर आदि वाद्ययंत्रों के साथ, समय 6:50- पुष्पांजलि एवं जय घोष, समय 6:55- कल्याण मंत्र, समय 7:00- देव दर्शन एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाओं सहित मिलन समारोह, प्रसाद वितरण किया गया।





ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।