सिवनी। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के नए आईसीयू वार्ड में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है और उनसे शुल्क भी वसूला जाता है ऐसे आईसीयू वार्ड में एक कई महीनो से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण गर्मी में मरीज और मरीज के परिजन खासे परेशान हो रहे हैं उक्त वार्ड भी चारों तरफ से पैक है जिसके कारण गर्मी और भी ज्यादा लग रही है हालत यह हैं कि भर्ती मरीज को गर्मी से बचने के लिए उनके परिजन रुमाल टॉवल से हवा कर रहे हैं। वहीं करोड़ों रुपए खर्च कर अस्पताल की बिल्डिंग चकाचक है। लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, बीमार अस्पताल में मरीज हलाकान हैं, अधिकारी बेसुध हो मालामाल हो रहे हैं। कई स्वास्थ्य कर्मचारि काम न कर पहलवान बने हैं।
बुधवार को दोपहर यहां एक मरीज केवलारी डोकररांझी निवासी कमलेश मिश्रा को भर्ती किया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि नए आईसीयू वार्ड में लगा एयरकंडीशन AC बंद है। जिसके कारण मरीज ही नहीं उनके परिजन भी खासे परेशान है।
इस मामले में वार्डबाय ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि एक AC खराब है। जिससे पानी आता है। इस मामले में उक्त AC के विषय में 1 साल से रिटर्न लिखित शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां के हालात ऐसे हैं कि आईसीयू वार्ड में टॉवल, रुमाल से परिजन अपने मरीज को हवा कर रहे हैं।
लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके जिला अस्पताल में नित नए बिल्डिंग, कमरे व वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। रंगाई पुताई में खर्च किया जा रहा है लेकिन मरीज का संबंध उसके उपचार और डॉक्टर से होता है इसके चलते यहां मरीज को ना स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और ना ही उपचार।
वही इस मामले में परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड में डॉक्टरों की मौजूदगी भी बहुत कम रहती है। सारा काम आउटसोर्स के स्वाथ्य कर्मचारी, वार्ड बॉय ही करते नजर आते हैं
गंभीर रूप से बीमार मरीज एक तो अपनी बीमारी से परेशान है वही आईसीयू वार्ड में अत्यधिक गर्मी होने के कारण मरीज की स्थिति और भी बिगड़ रही है। ऐसे में किसी मरीज की जान चली जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस विषय में भी स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी चुप्पी साध रखी है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।