क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

सुबह राजपूत कॉलोनी पहुँची सीएमओ, व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड राजपूत कॉलोनी में सड़क के किनारे दोनों तरफ की पक्की नाली में घरों से निकलने वाला पानी आगे सुचारू रूप से नहीं बहने से परेशान वार्डवासियों ने इस मामले की शिकायत वार्ड के पार्षद व सीएमओ से की। जिसके चलते गुरुवार को सुबह नगर पालिका परिषद सिवनी की सीएमओ दिशा डेहरिया मौके स्थल पर पहुंची और समस्याओं को जाना। साथ ही उक्त स्थान पर पुलिया बनाए जाने के निर्देश दिए तथा सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सामने से सफाई करवाया इसके साथ ही वही खाली पड़े प्लांट में उगी झाड़ियां व गंदगी को देखकर प्लांट के मालिक को नोटिस देने की भी बात कही।

नगर के टैगोर वार्ड राजपूत कॉलोनी में पक्की सड़क और पक्की नाली का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन घरों से निकलने वाला गंदा पानी सुचारू रूप से आगे बह नहीं पा रहा है, जिसके चलते लगभग 6-7 दिन से यहां रह रहे लोगों के घरों के सामने की नाली में गंदा पानी बड़ी मात्रा में भर गया। पानी आगे नहीं बहने से लोग परेशान हुए। इस मामले की शिकायत उन्होंने नगर पालिका अधिकारी, वार्ड पार्षद साक्षी डागोरिया से की।

सीएमओ ने नाली में भरे पानी की निकासी के लिए सफाई कर्मचारियों का जहां निर्देश दिए वहीं वार्ड पार्षद से चर्चा कर उक्त स्थान पर पुलिया बनाए जाने की बात कही। वहीं पार्षद ने अवगत कराया की पुलिया बनाए जाने के लिए नपा के पास इस वार्ड के लिए राशि भी है। जिस राशि से यहां पुलिया बनाई जा सकती है।

इसके साथ ही वही समीप ही स्थित कई सालों से खाली पड़े प्लाट में बड़ी संख्या में गंदगी का ढेर और झाड़ी उगी देख सीएमओ ने इस मामले में प्लाट मालिक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।

बुधवार को 13 दुकानों में जड़ा ताला

गौरतलब है कि हाल ही में सीएमओ दिशा डेहरिया ने बुधवार को 31 मार्च से पहले दुकानदारों पर कई वर्षों का बकाया लीज किराया वसूलने नगर पालिका ने शक्ति दिखाई। जिसके चलते अलग-अलग कॉम्प्लेक्स में हजारों रुपए का बकाया लीज किराया भुगतान नहीं करने पर नगर पालिका के अमले ने 26 मार्च बुधवार सुबह 13 प्रतिष्ठान पर सील लगाते हुए ताला जड़ दिया था। नगर पालिका की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

वर्षों से लीज किराया भुगतान नहीं करने वाले 13 में से कई दुकानदारों ने बकाया राशि तत्काल नगर पालिका के राजस्व में जमा भी करवा दी।

सीएमओ दिशा डेहरिया के आदेश पर संबंधित दुकानों की ताला व सील खोल दी गई। जानकारी के अनुसार लगभग 250 दुकानों पर लाखों रुपए का लीज किरायाबकाया है। जिसकी वसूली करने नगर पालिका की कार्रवाई इसी तरह आगे जारी रहेगी।

लीज किराया का बकाया भुगतान करने नपा कार्यालय के सामने स्थित कंपलेक्स, सदर कंपलेक्स, बुधवारी तालाब सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स, दलसागर गुमठी, शंकर मडिया बुधवारी बाजार कॉम्प्लेक्स, न्यू बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स आदि क्षेत्र के 250 दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। जिनमें अधिकांश नोटिस का जवाब देने की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है।

गौरतलब है कि शुक्रवारी बाजार सदर कॉम्प्लेक्स, डूंडासिवनी कॉम्प्लेक्स, भैरोगंज मिडिल स्कूल कॉम्प्लेक्स, शंकर मढ़िया, मटन मार्केट, पुरानी थोक सब्जी मंडी कॉम्प्लेक्स के अलावा चावल मंडी व बुधवारी क्षेत्र में नपा स्वामित्व की 1019 दुकान व भूखंड है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *