सिवनी। मप्र राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष आशु अग्रवाल पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर ने अपराध पंजीबद्ध किया है। भुरकलखापा शकुन्तलादेवी राइस मिल में शासकीय धान मिलिंग में अनियमितताओं की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने 19 मार्च को छापा मारा था। डीएसपी एवी सिंह के मुताबिक जांच में मिलिंग के लिए दिया 3184 क्विंटल धान कम मिला जबकि 4594 बोरों में भरा 2297 क्विंटल चावल हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उप्र, तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का मिला था। साथ ही बालाघाट की राइस मिल का 2859 क्विंटल चावल से भरा ट्रक भी मौके पर पाया गया। दस्तावेजों के मिलान व छानबीन के बाद सरकारी धान की हेराफेरी प्रमाणित होने पर आशीष आशु अग्रवाल पर प्रकरण दर्ज किया है।
आठ जिलों में 145 लोगों पर 38 एफआइआरः डीएसपी एवी सिंह ने बताया कि प्रदेश में बीते विपणन सत्र के धान उपार्जन घोटाले में सिवनी समेत आठ जिलों की 38 समितियों, 145 व्यक्तियों पर 38 एफआइआर दर्ज की हैं। बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडौरी, सागर, पन्ना, सिवनी में धान उपार्जन में 50 हजार क्विंटल सरकारी धान की हेराफेरी मिली है। समितियों व स्व-सहायता समूहों से जुड़े व्यक्तियों पर कार्रवाई के बाद राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की राइस मिल छापा मारा गया।
बालाघाट में धान उपार्जन घोटाला : ईओडब्ल्यू ने 22 समितियों पर दर्ज की एफआइआर
बालाघाट। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा मप्र में धान उपार्जन से जुड़ा घोटाला सामने लाने के बाद कई जिलों में हड़कंप है। सर्वाधिक धान उत्पादक जिला बालाघाट में भी धान की शार्टेज का मामला सामने आया है। इसमें ईओडब्ल्यू ने 22 समितियों पर एफआईआर दर्ज की है। घोटाले की आंच बालाघाट सहित प्रदेश के आठ जिलों में आई है।
बालाघाट, सीधी, सतना, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना और सिवनी की 38 समितियों के विरुद्ध 145 व्यक्तियों पर 38 एफआईआर दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी आठ जिलों में हुईं जांच में 50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी सामने आई है।
बालाघाट की जिन समितियों अथवा केंद्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है, उनमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव, आदिम जाति
सेवा सहकारी समिति उकवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुमादेही, सेवा सहकारी समिति चरेगांव, सेवा सहकारी समिति टाकाबर्रा, समिति मर्यादित नांदी तिरोड़ी, समिति मर्यादित भंडेरी तहसील बैहर, सेवा सहकारी समिति जरेरा, सेवा सहकारी समिति करंजा, सेवा सहकारी समिति, सिवनी कला सारद, सेवा सहकारी समिति चिखला सालेटेका, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बम्हनी हरदोली तहसील तिरोड़ी, सेवा सहकारी समिति धनकोषा एवं वोथवा तहसील तिरोड़ी, सहकारी समिति मर्यादित महकेपार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसवाड़ा, विपणन सहकारी समिति खैरलांजी केंद्र येनागोंदी, सेवा सहकारी समिति कटोरी, सेवा सहकारी समिति मोहगांवघाट, सेवा सहकारी समिति सालेबर्डी, सेवा सहकारी समिति रामपायली, सेवा सहकारी समिति भजियादंड और सेवा सहकारी समिति टेकाड़ीघाट शामिल हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।