भरवेली माइंस के पास लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

बालाघाट। भरवेली माइंस अंतर्गत मानेगांव के समीप स्थित मैंगनीज परिसर में 26 मार्च 2025 की रात समय 10:15 मिनट के आसपा अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में आसपास के जंगलों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वनसंपदा और पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल हरकत में आई। फायर ब्रिगेड को जैसे ही फोन पर आग लगने की जानकारी मिली, वाहन चालक ओमकार उइके, फायरमैन राहुल वैद्य और राजकुमार नंदा की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

दमकल कर्मियों ने बिना समय गंवाए अपनी जान जोखिम में डालकर फायरफाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया। आग की तीव्रता अधिक थी, लेकिन टीम ने अपनी कुशलता और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता, तो यह मैंगनीज खदान परिसर और आसपास के गांवों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। लेकिन दमकल कर्मियों की बहादुरी और तत्परता से एक बड़ी आपदा टल गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *