प्रयागराज के प्रसिद्ध किन्नर अखाड़ा में हुआ आयोजन
जबलपुर। प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार श्री श्री अर्द्धनारीश्वर महायज्ञ का आयोजन किया गया। 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में उक्त महायज्ञ के यज्ञाचार्य जबलपुर के महंतश्री अमित शर्मा थे, जिन्होंने अपने साथ जबलपुर से ले जाए गए 5 विप्रजन के साथ 14 जनवरी से उक्त महायज्ञ प्रारंभ कराया, जिसकी पूर्णाहूति 25 फरवरी को हुई।
श्री श्री किन्नर अखाड़ा परिसर संगम लोवर मार्ग सेक्टर-16 मेला श्रेत्र प्रयागराज में आयोजित महायज्ञ की पूर्णाहूति के दौरान श्री श्री अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा के संस्थापक श्री दुर्गादास महाराज, महामण्डलेश्वर किन्नर अखाड़ा आचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, महाण्डलेश्वर किन्नर अखाड़ा श्री श्री 1008 मां पवित्रानंद गिरी, महामण्डलेश्वर दुलिया महाराष्ट्र मां पार्वतिनंद गिरी, महामण्डलेश्वर कामाख्यापीठ आसाम मां गायत्रीनंद गिरी सहित बड़ी संख्या में किन्नर मौजूद रहे।
महंतश्री अमित शर्मा ने बताया कि श्री श्री किन्नर अखाड़ा द्वारा विश्व कल्याण के उद्देश्य से महाकुंभ में पहली बार आयोजित श्री श्री अर्द्धनारीश्वर महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन वेद मंत्रों से हवन, महाआरती के साथ ही नित्य प्रति धर्मज ध्वज का पूजन एवं महाआरती सम्पन्न कराई गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।