सिवनी। हरसूद थाना क्षेत्र के चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के निकट तवा नदी ब्रिज स्थित रेल ट्रैक पर पुलिसकर्मी का शव क्षत- विक्षत अवस्था में मिला। सूचना सोमवार रात करीब डेढ़ बजे चारखेड़ा स्टेशन मास्टर द्वारा हरसूद थाना पुलिस को दी गई थी। रात करीब ढाई बजे हरसूद थाने की टीम पहुंची।
पुलिसकर्मी अपने जीजा अनिल बघेल जो कि भोपाल मंत्रालय में काम करते हैं, उनसे मिलने जा रहा था।
शव को हरसूद मर्च्यूरी लाया गया। मंगलवार सुबह फिर हरसूद पुलिस की टीम घटना स्थल पर जांच करने मौके पर पहुंची। इस दौरान नेम प्लेट और बेल्ट मिला। नेम प्लेट टूट चुकी थी। इस पर 221 धमेंद्र सिंह बघेल लिखा हुआ था। हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि, नेम प्लेट और बेल्ट से पुष्टि हुई है कि मृतक पुलिसकर्मी है। आरक्षक धर्मेंद्र बघेल निवासी जिला सिवनी पीथमपुर पुलिस फायर स्टेशन पर काम करता था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।