देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के 6 विद्यार्थियों का यूजीसी/नेट की परीक्षा में चयन

सिवनी/बरघाट। विगत 22 फरवरी को यूजीसी की राष्ट्रीय स्तर की नेट परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय बरघाट के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के 6 छात्र/छात्राओं ने सफलता अर्जित की।

इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सी.बी. झारिया ने बताया कि विभाग के पूर्व छात्र भूपेन्द्र चंदेल ने जे. आर. एफ, वर्तमान अध्ययनरत छात्र नुरूल हासमी तथा टिवकल राउत ने सहायक प्राध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं पूर्व छात्र कृष्ण सनोड़िया, राहुल वासनिक तथा संतोष वासनिक ने पी.एच.डी. हेतु निर्धारित पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। आगे जानकारी देते हुये उन्होनें बताया कि इसके पूर्व माह सितंबर 2024 में राजा शंकर शाह वि.वि. द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के 6 छात्र/छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।

वहीं चयनित छात्र/छात्राओं ने बताया कि विभाग में आनलाईन तथा आफलाईन कक्षाओं के माध्यम से विभाग द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप त्रिवेदी का मार्गदर्शन हमेशा ही प्रेरणादायी होता है।

इसके पूर्व भी विभाग के कई छात्र/छात्रायें जिनमें श्रीमती सीमा कोहरू, श्री सुरेश मोहनकार, श्री तरूण देशमुख ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा डॉ. रजनी मर्सकोले ने पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र राहंगडाले, महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी. एल. इनवाती, डॉ. हरिहर सोलंकी, डॉ. सायमा सरदेशमुख, श्रीमती मंजू बघेल, मीना राहंगडाले आदि ने चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *