सिवनी। सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई भारत स्काउट गाइड जिला संघ शिवानी के तत्वाधान में जिला कमिश्नर श्री शिव सिंह कुमरे के मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्राचार्य श्रीमती वंदना जनक तिवारी के निर्देशन में बालाजी गुरुकुल खैरी टेक नागपुर रोड में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य प्रणेता प्रभारी जिला संगठन आयुक्त विजय शुक्ला लीडर ट्रेनर स्काउट अमित कुरैशी, राम नारायण राय थे सर्वप्रथम लॉर्ड वेदन पावेल के चित्र के समक्ष दीप प्रजुलते कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात सभी 150स्काउट गाइड ने बैठकर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कियाजिसमें हिंदू मुस्लिम सिख बौद्ध तथा क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थनाएं की गई स्काउट गाइड द्वारा स्काउट गाइड द्वारा ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ ड्राइंग पेंटिंग को आगामी कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में सभी स्काउट गाइड को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर मॉडर्न हॉयर सेकेंडरी स्कूल, मिशन इंग्लिश स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी, नेताजी सुभाष विद्यालय सिवनी, महात्मा गांधी विद्यालय सिवनी, शासकीय मा ला बा उ. माध्यमिक विद्यालय सिवनी, उर्दू हायर सेकंडरी विद्यालय सिवनी, मठ कन्या विद्यालय सिवनी के स्काउट गाइड ने इस सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गाइडर श्रीमती मंजूलता श्रीवास्तव, श्रीमती काज़मी बेगम, श्रीमती हरिनखेड़े, श्रीमती बिसेन, रामास्वामी, निमेष कुमार नंदनवार, आलोक सराठे, जितेंद्र चौधरी एवं अन्य विद्यालय के इसका स्काउटर गाइडर एवं कार्यालय लिपिक अनुराग तिवारी एवं शैलेंद्र साहू के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।