सिवनी। कान्हीवाड़ा से डूंगरिया चावल से भरा ट्रक भोमा के समीप रविवार को सुबह सामने से आ रहे बोलेरो से होने वाली टक्कर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा से डूंगरिया वेयरहाउस जा रहे ट्रक क्रमांक MP 18 GA 4100 में चावल भरा हुआ था। रविवार को सुबह ट्रक जब भोमा के समीप गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे एक बोलेरो वाहन ट्रक के सामने आ गया जहां टक्कर को टालने के चक्कर में ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया जिसके चलते ट्रक सड़क किनारे पलट गया। वहीं ट्रक चालक ने बताया कि बोलेरो तेज रफ्तार से व काफी अनियंत्रित होकर ट्रक की ओर आ रहा था। व ट्रक को सड़क किनारे नहीं करते तो बोलेरो के परखच्चे उड़ जाते। ट्रक चालक को अपना ट्रक रॉन्ग साइड ले जाना पड़ा जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।