कृषि देश मध्य प्रदेश सिवनी

जंगली सूअरों का आतंक, फसल चौपट, किसानों में भय

सिवनी। इन दिनों खेतों में लगी फसल को जंगली शूकरो द्वारा बर्बाद किए जाने से किसान खासे परेशान है। जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत ग्राम मुंगवानी कला, मुंगवानी, बांधी सहित आसपास के अन्य गांव में लगी मक्के की फसल में जंगली सुअरों का झुंड घुस रहा है। मक्के की फसल में भुट्टा (मक्का) के दाने भी आ गए हैं। ऐसे समय में जंगली सुअरों द्वारा खेतों में लगी फसलों में नुकसान पहुंचाये जाने से मुंगवानी कला के किसान दिनेश ठाकुर ने बताया कि हिंसक रूप से जंगली जानवर के झुंड के रूप में आने से किसान में किसानों में दहशत भी बनी रहती है। जंगली सूअर इंसानों के ऊपर हमला कर देते हैं वही झुंड के रूप में खेतों में प्रवेश करने से खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हो रही है।

किसान दिनेश ठाकुर ने बताया कि उनके खेत में लगी लगभग 4 से 5 एकड़ खेत में लगी मक्का की फसल को जंगली सूअर ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में वन अधिकारी को सूचना देने के बाद वह भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। पटवारी से संपर्क करने की सलाह देकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहे हैं।

वहीं किसानों ने बताया कि जब पटवारी को समस्या से अवगत कराया जा रहा है तो वह भी इस मामले में गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। पीड़ित किसानों ने क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *