देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर, काली पट्टी बांध मरीजों कि की जांच

सिवनी। प्रदेश भर में शासकीय स्वशासी चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार 20 फरवरी से आंदोलन प्रारंभ कर दिए हैं।  जिला अस्पताल सिवनी के डॉक्टरों ने आज काली पट्टी लगाकर मरीजों का उपचार किया। 

डॉ श्रीकृष्णा सूरोठिया ने बताया कि मांगे पूर्ण न होने पर 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर रहकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।  24 फरवरी को सामूहिक उपवास कर 1 घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 25 फरवरी से प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अपनी विभिन्न मांगों में डॉक्टरों ने बताया कि म.प्र. शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग एवं गैस राहत विभाग में कार्यरत 15,000 चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स का प्रतिनिधित्व करता हैं। चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति की दिनांक 16.02.2025 को आयोजित बैठक में 07 घटक संगठनों के प्रदेश स्तर, संभाग स्तर एवं जिले स्तर के उपस्थित 150 पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से दि. 20.02.2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन को प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया हैं।

उक्त अनुक्रम में इस संस्था में कार्यरत शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के सदस्यों की दिनांक 18.02.2025, मंगलवार को आयोजित “पल्स जीवीएम” / सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति के निर्णय के अनुसरण में निम्न क्रमबद्ध आन्दोलन प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया हैं:-

  1. दिनांक 20 एवं 21 फरवरी को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन ।
  2. दिनांक 22 फरवरी को आधे घंटे कार्यस्थल के बाहर टोकन विरोध प्रदर्शन (इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। साथ ही चिन्हित अस्पतालों पर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई जाएगी।
  3. दिनांक 24 फरवरी को प्रदेशव्यापी “सामूहिक उपवास कर अन्न त्याग के साथ 01 घंटे अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन (इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी) ।
  4. दिनांक 25 फरवरी से प्रदेशव्यापी प्रशासनिक असहयोग आंदोलन ।

म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों के सम्मान से जुड़े निम्न मूलभूत विषयों के निराकरण किया जाना हैं। उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाना चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों के मूलभूत विषयों के समयबद्ध निराकरण तथा नीतिगत तकनीकी एवं

चिकित्सकीय विषयों के निर्धारण में चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को सम्मिलित कर उच्च स्तरीय समिति का तत्काल गठन किया जाना।

म.प्र. मंत्रिपरिषद की बैठक दि. 04.10.2023 के निर्णय का क्रियान्वयन। म.प्र. मंत्रिपरिषद की बैठक दि. 04.10.2023 में चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों को 7वें वेतनमान का वास्तविक लाभ एवं मूल वेतन का निर्धारण किये जाने के पारित निर्णय का तत्काल आदेश जारी किया जाना। समयमान / चयन वेतनमान के आदेशों का 01 माह में क्रियान्वित किया जाना- राज्य शासन द्वारा चिकित्सकों को स्वीकृत समयमान / चयन वेतनमान (डीएसीपी समकक्ष) के 1.5 वर्ष पूर्व आदेश का लाभ चिकित्सकों को प्रदान करने हेतु आदेश का क्रियान्वयन 01 माह में सुनिश्चित किया जाना। प्रशासनिक दखलंदाजी को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे तकनीकी विभाग से समाप्त किया जाना।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे अत्यंत तकनीकी विभाग में चिकित्सकीय विषयों में अनावश्यक प्रशासनिक दखलंदाजी को समाप्त कर प्रशासनिक पदों पर तकनीकी विशेषज्ञ चिकित्सकों / चिकित्सा शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति प्रदान किया जाना ।

चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स को कार्यक्षेत्र में सुरक्षा एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिशों को तत्काल क्रियान्वित किया जाना। अनुरोध हैं कि इस ज्ञापन को आयुक्त महोदय एवं शासन स्तर पर प्रेषित कर चिकित्सक महासंघ के चिकित्सकों के लंबित विषयों का समयबद्ध निराकरण करने एवं दिनांक 20.02.2025 से क्रमबद्ध आन्दोलन के संबंध में अवगत कराने का कष्ट करे।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी संघ सिवनी के अध्यक्ष श्रीकृष्णा सूरोठिया, बीएमओ कुरई डॉ. रायकवार, बीएमओ छपारा तामसिंह इनवाती, बीएमओ धनौरा, रामजनम प्रसाद, बीएमओ घंसौर डॉ. सोनकेशरिया, बीएमओ केवलारी डॉ. एके लाकरा, डीएचओ मनीषा सिरसाम, डॉ. वंदना कमलेश, डॉ. जीपी भनारिया आदि मौजूद रहे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *