सिवनी। श्री शिव मंदिर परिसर बरघाट नाका रेलवे क्रॉसिंग के पास आज नई योग कक्षा प्रारंभ की गई। इस कक्ष में राजपूत कॉलोनी आर्ची पुरम बरघाट रोड के साधकों को योग का लाभ पहुंचने का मुख्य उद्देश्य है।
शुभारंभ अवसर पर मंदिर के संचालक और समिति सदस्य मनोज करोसिया ने सभी व्यवस्थाएं बनाकर दी गई।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र डहरवाल भारत स्वाभिमान के नरेश मिश्रा महिला पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष श्रीमती सरिता ओझा संरक्षक श्रीमती उषा शर्मा किसान सेवा समिति के रामेश्वर दुबे के साथ योग शिक्षक अजय चौबे, श्री चौरसिया, संजय प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा, श्रीमती सुनीता मिश्रा खेल प्रशिक्षक श्री टैमरे, श्री यादव उपस्थित रहकर योग के विस्तार कार्य को आगे बढ़ाया।
यह शिविर दिनांक 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। वार्ड वासियों से अपील की गई है कि इस अवसर का लाभ लेकर अपने तन को स्वस्थ और मन को मजबूत बनाकर योग ध्यान का लाभ लेवे। इस अवसर पर सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम और आसान के अभ्यास सिखाए गए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।