taaaja-samacahr
क्राइम सिवनी

युवक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपित गिरफ्तार

पुराने रंजिश के चलते हुई युवक की निर्मम हत्या 24 घण्टे के अन्दर थाना डूण्डासिवनी पुलिस ने आरोपियो को किया गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के द्वारा युवक की निर्दयी हत्या करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर द्वारा टीम गठित कर मवेशी चराने गये युवक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बडी सफलता ।

थाना डूण्डासिवनी मे दिनांक 04/02/2025 को मृतक के खेत के पास से आरोपी दीपक बघेल के द्वारा मवेशी ले जाने की बात पर से दोनों पक्षो के मध्य झगड़ा विवाद हुआ था जिस पर दोनों पक्षों की मारपीट कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 56/2025,57/2025 का कायम किया गया था दिनांक 05/02/2025 को दोनों पक्षो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मान. तहसीलदार के न्याया. पेश किया गया था जो दोनों पक्षो को तहसील न्यायालय से रिहा कर दिया गया था।

इसी रंजिस पर से दिनांक 07/02/2025 को सुबह करीब 07.30 बजे आरोपी दीपक व कपिल के द्वारा मृतक के भाई नितेश व शेरसिंह बघेल के साथ मारपीट किया गया था जिस पर अपराध क्रमांक 61/2025 पंजीबद्ध किया गया था इसी रंजिस पर से आरोपियों द्वारा पुनः दिनांक 07/02/2025 को शाम करीब 05 बजे मृतक रामकुमार बघेल को भैस चराते समय आरोपियो के द्वारा एक राय होकर लाठी डंडो से मारपीट कर हत्या की गई है। आरोपियो के सकुनत से फरार होने से तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया जो टीम द्वारा फरार आरोपियो को थाना बंडोल अंतर्गत ग्राम छुआई से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – दीपक पिता शिवनंदन बघेल उम्र 24 साल नि. ग्राम बीझावाड़ा थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी, कपिल पिता शिवनंदन बघेल उम्र 21 साल नि. ग्राम बीझावाड़ा थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी, शिवनंदन पिता छतर बघेल उम्र 58 साल नि. ग्राम बीझावाड़ा थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी

सराहनीय कार्यः – निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक दामिनी हेडाऊ, सउनि बालकृष्ण त्रिगाम, प्र.आर. शेखर बघेल, योगेश राजपूत,, नितिन तुमराम,, मनोज मरावी, आरक्षक विवेक बाथरे, सीताराम जावरे, चन्द्रदीप हिवारे, हिमेद्र सहारे, अखिलेश महोरे, आशीष ठाकरे, एजाज खान, कृष्ण कुमार भालेकर, रोहित रघुवंशी, संजय भलावी, सैनिक मो. वकील खान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *