सिवनी। ई-ट्रेड कंपनी में निवेश करने का लालच देकर बरघाट में लालच में आए एक किराना व्यवसायी ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात ठग ने व्यापारी से 11.80 लाख रुपये की ठगी की। व्यापारी द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध मामला दर्ज दर्ज जांच में लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया है कि बरघाट के राजराजेश्वरी चौक निवासी किराना व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल शेयर बाजार में निवेश करता है। उसके पास वाट्सएप पर अज्ञात व्यक्ति ने काल कर ई-ट्रेड कंपनी में निवेश करने का लालच दिया। उसे एक ई ट्रेड की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक भेजी। इसके माध्यम ई-ट्रेड कंपनी का एप डाउनलोड किया। एप के माध्यम से शुरू में प्रमोद ने 30 हजार रुपये ठग द्वारा दिए गए।
बैंक के खाते पर आनलाइन के माध्यम से जमा कराया। बाद में प्रमोद के खाते में एक हजार रुपये का लाभ बताते हुए उसे अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए ठग ने लालच देकर अधिक राशि निवेश करने कहा। इस पर पहले तो प्रमोद ने 2.80 लाख रुपये, बाद में 50 हजार रुपये आनलाइन और फिर 8.20 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद जब भी प्रमोद ठग को फोन लगाता तो वह लाभ देने का आश्वासन देते रहा। जब उसने अपनी मूल धन व लाभ की राशि निकालना चाहा तो ठग आनाकानी करने लगा। तब प्रमोद को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।