सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में दो कार के आपस में टकरा जाने से घायल हुए 1 व्यक्ति को डायल- 100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया।
सिवनी के थाना डूंडासिवनी क्षेत्र के नगझर गाँव में दो फोर व्हीलर वाहन आपस में टकरा गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 11-02-2025 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रवि धुर्वे पायलेट देवेंद्र करयाम ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो कार के आपस में टकरा जाने से जसवंत पिता रवि निवासी जिला कुरनूल आंध्र प्रदेश घायल हो गया था । डायल-112/100 एफ आर व्ही द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।